By : Rajnish Kumar | 04-09-2018 | Views : 0005636
सरकार ने जारी की एडवाइजरी, 'दलित' शब्द की जगह 'अनुसूचित जाति' का इस्तेमाल करें
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों से दलित शब्द का इस्तेमाल न करने की सलाह दे डाली। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, निजी टीवी चैनलों को सलाह दी गई है कि वे अपनी रिपोर्ट में 'दलित' की जगह संविधान में दिए गए 'अनुसूचित जाति' शब्द का इस्तेमाल करें।