By : Abhishek Mishra | 29-11-2018 | Views : 0005352
ISRO का एक और कमाल, 31 सैटेलाइट किया लॉन्च
इसरो ने श्रीहरिकोटा से अपने पोलर सैटेलाइट लांच व्हिकल (पीएसएलवी) सी43 से धरती का अध्ययन करने वाले भारतीय हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) के अलावा 8 देशों के 30 अन्य सैटेलाइटों को प्रक्षेपित कर दिया है.
हाईपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट भू अवलोकन उपग्रह है जिसका विकास इसरो ने किया है. यह पीएसएलवी-सी43 अभियान का प्राथमिक उपग्रह है.
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित सभी 30 विदेशी उपग्रह 504 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किए जाएंगे. इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा था कि सैटेलाइट को छोड़ने की उल्टी गिनती बुधवार की सुबह 5.58 बजे शुरू हुई और चौथे चरण के इंजन में ईंधन भरने के साथ प्रक्षेपण की दिशा में कार्य सुचारू ढंग से प्रगति में है. इसरो के अनुसार, पीएसएलवी 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रहों के साथ गुरुवार को सुबह 9.58 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा. 30 अन्य विदेशी उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है.