By : Nazo Ali Sheikh | 16-09-2018 | Views : 000268
मॉब लिंचिंग मामला: युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
देश में मॉब लिंचिंग का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भीड़ की काली करतूत लगातार जारी है। वहीं, इसे रोकने के लिए सरकार के सारे प्रयास भी धरे के धरे रह गए हैं। दिल्ली में एक युवक को भीड़ ने अमित (21) को पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया। लोनी गेल से मृतक का शव बरामद किया गया है।