By : Newstimes WEBTV | 22-09-2018 | Views : 0005592
छत्तीसगढ़ में मायावती के पैंतरे से विपक्षी एकता को करारा झटका!
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विरोधी अजीत जोगी के साथ बीएसपी के गठबंधन ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए संभावित महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी बीएसपी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए 22 उम्मीदवार उतार दिए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव और मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीटों को लेकर बीएसपी की शर्तें मानने का दबाव भी बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस नए दांव से बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है और कांग्रेस के साथ करीबी लड़ाई में आगे बढ़ने का मौका मिल गया है जहां चुनाव होने में कुछ ही समय बचे हैं। बीएसपी मुखिया ने मध्य प्रदेश में 22 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है जिसे कांग्रेस, बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने के इतर सीटों पर सौदा की योजना का संकेत मान रही है।